Indian Navy MR Syllabus In Hindi

दोस्तों जैसा की आप सभी लोगो को पता ही होगा कि जल्द ही Navy MR का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसकी तैयारी में बहुत सारे छात्र महीनों से लगे हुए थे और आप ही में से बहुत सारे छात्र मुझसे Navy MR Syllabus In Hindi PDF की मांग कर रहे थे इसीलिए Teknologyupdate के तरफ से सभी छात्रों के लिए बिलकुल Free में Navy MR Syllabus PDF , Exam Pattern & Selection Process के बारे में  Hindi & English में विस्तार से बताया गया है।  

दोस्तों मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की Navy MR Selection Process मुख्यतः चार चरण में पूर्ण होता है। 

  1. Written Exam ( लिखित परीक्षा )
  2. Physical Fitness Test ( शारीरिक परीक्षा )
  3. Medical Test ( चिकित्सा परीक्षा )
  4. Final Merit list ( फाइनल मेरिट लिस्ट ) 
विषयनौसेना एमआर
प्राधिकरण का नामभारतीय नौसेना
पोस्ट नाममैट्रिक भर्ती
राज्य का नामपूरे भारत में
मोड लागू करेंऑनलाइन
आवेदन शुरू हुआजल्द ही अपडेट करें
आवेदन करने की अंतिम तिथिजल्द ही अपडेट करें
वेबसाइटjoinindiannavy.gov.in
Navy MR Selection Process & Exam Pattern 

दोस्तों नीचे मैंने Navy MR Written Exam Test के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी दी है जिसे आप पढ़ कर जान सकते है।  

  • Navy MR Written Exam का परीक्षा ऑनलाइन होता है 
  • Navy MR के परीक्षा में प्रश्न बहुविकल्पीय यानी MCQ बेस्ट होता है 
  • Navy MR  के परीक्षा में पूरे 50 प्रश्न पूछे जाते है 
  • इस परीक्षा को करने के लिए पूरे 30 मिनट का समय दिया जाता है 
  • इस परीक्षा में .25 का नेगेटिव मार्किंग होता है 
कंप्यूटर आधारित परीक्षा
विषयप्रश्नों की संख्या
विज्ञान10 -12
गणित18-20
सामान्य जागरूकता10-12
प्रश्नों की संख्या50
अवधि30 मिनिट
Navy MR Written Exam Test 

दोस्तों यहाँ पर Navy MR Physical Fitness Test के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी दी है जैसे, उम्मीदवारों को भारतीय नौसेना एमआर के रूप में पुष्टि की गई भर्ती के लिए पी.एफ.टी अर्हता प्राप्त करने की आवश्यकता है। कोई भी उम्मीदवार जो पी.एफ.टी. उपलब्ध पदों के लिए चयन के लिए विचार नहीं किया जाएगा।

  • सबसे पहले उम्मीदवार का 7 मिनट में 1.6 किमी का दौड़ पास करना होता है 
  • उसके बाद 20 स्क्वाट मरना होता है 
  • फिर 10 पुश-अप मारना होता है 
Navy MRNavy MR Details
परीक्षण का नामपरीक्षण विवरण
दौड़ना7 मिनट में 1.6 किमी
स्क्वाट अप्स (उथक बैठक)20
पुश अप10
ऊंचाई आवश्यक157 सेमी
सीना5 सेमी . का न्यूनतम छाती विस्तार
Navy MR Physical Fitness Test 

दोस्तों जो छात्र अपना written Test और Physical Test को पास कर लेते है उन छात्रों को Medical Test के लिए बुलाया जाता है और उनके शरीर के सारे बारीकी को चेक किया जाता है उसके बाद अगर कैंडिडेट मेडिकल टेस्ट पास कर जाता है तो उसे ग्रीन कार्ड दिया जाता है और जो नहीं पास कर पाता उन्हें रेड कार्ड दिया जाता है।  

नोट :- आँखों से संबंधित मेडिकल टेस्ट के लिए नीचे दिए गए चार्ट को धयान से पढ़े क्यों की नौसेना में समान प्रवेश के लिए किसी भी सशस्त्र बल अस्पताल द्वारा पहले से स्थायी रूप से चिकित्सकीय रूप से अयोग्य घोषित किए गए आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन न करें।  

प्रवेश का प्रकारचश्मे के बिनाचश्मे के बिनाचश्मे के साथचश्मे के साथ
बेहतर आँखख़राब आँखबेहतर आँखख़राब आँख
MR6/66/96/66/6
एमआर संगीतकार6/606/606/96/24
Navy MR Medical Test  

दोस्तों जो छात्र Navy MR के सारे टेस्ट को पास कर लेता है वो ही Navy MR Final Merit list का इंतजार करता है जो की Navy के द्वारा जारी किया जाता है जिसके अंतर्गत Vacancy जितनी होती है उतने छात्रों को वो ले लेते है और वही कट ऑफ बन जाता है इसलिए फाइनल सिलेक्शन पाने के लिए छात्रों को एग्जाम में ज्यादा से ज्यादा नंबर लाना चाहिए ताकि उनका फाइनल सिलेक्शन हो पाए।  

दोस्तों आप यहाँ से  Navy MR Syllabus 2023 PDF को Hindi & English में जान सकते है और साथ ही में इसके PDF को भी Download कर सकते है 

सामान्य विज्ञानगणित विज्ञानजनरल नॉलेज + करंट अफेयर्स 
पदार्थ की प्रकृति गणित सरलीकरण भूगोली नदी 
बल और गुरुत्वाकर्षणअनुपात और समानुपात बंदरगाह , पर्वत , मिट्टी 
न्यूटन के गति के नियम साधारण मेंसुरेशन ज्यामिति इतिहास ,पुरस्कार  
कार्य , ऊर्जा और शक्ति केंद्रीय प्रवृत्ति के उपाय युद्ध , खोज , पडोसी 
विज्ञान में माप -तौल बीजगणित की पहचान रोग और पोषण 
ध्वनि और तरंग युगपत समीकरण विभिन्न खेल और उसके चैम्पियन 
परमाण्विक संरचना ब्याज खेल में खिलाड़िओ की संख्या 
तापमान लाभ और हानि करंट अफेयर्स , मुद्रा , देश , मुद्रा नाम , भाषा 
धातु और अधातु प्रतिशत इतिहास संस्कृति , और धर्म , 
कार्बन और इसके यौगिक कार्य और समय आंदोलन , राजा विरासत , कला , नृत्य 
ब्राह्मण ( ग्रह , उपग्रह , सूर्य , पृथ्वी ) गति और दूरी राष्ट्रीय , गान , पक्षी , पशु, फल , गीत , झंडा , इत्यादि 
बिजली और उसके अनुप्रयोग रेखीय समीकरण पूरा लुसेंट की मिस्लीनियस लास्ट वाला अच्छे से पढ़ जाए वह से ज्यादा क्वेश्चन आता है।
बहुपद 
मूल त्रिकोणमिति 

Comments