Indian Navy SSR, AA Selection Process

दोस्तों Navy SSR, AA का फाइनल सिलेक्शन पूरे 4 Steps में होता होता जिसके बारे में आपको मैं एक-एक करके विस्तार से बताने वाला हु।  

  1. Online Test ( कंप्यूटर आधारित परीक्षा ) 
  2. Physical Test ( शारीरिक परीक्षा )
  3. Medical Test ( चिकित्सा परीक्षा ) 
  4. All India Merit ( मेरिट लिस्ट ) 

1. Navy SSR ,AA Online Test  Exam Pattern in Hindi 

  • Navy SSR , AA का एग्जाम में सारे बहुविकल्पीय  प्रश्न आते है 
  • Navy SSR , AA का एग्जाम ऑनलाइन होता है 
  • इसके परीक्षा में प्रश्न पत्र Hindi और English दोनों में आते है 
  • इसके परीक्षा में पूरे 100 प्रश्न आते है जो की 100 नंबर के होते है 
  • इसका परीक्षा पूरे 1 घंटे का होता है 
  • Navy SSR , AA के एग्जाम में चार विषय से प्रश्न पूछे जाते है 
  • Science , Mathematics , English , General Awareness 
  • Navy SSR , AA एग्जाम में ¼  की नेगेटिव मार्किंग होती है 

नोट : इसके एग्जाम पैटर्न को और अच्छे से समझने के लिए निचे दिए गए चार्ट को ध्यान से पढ़े 

विषयप्रश्नों की संख्यानंबर
Math2525
English2525
Science2525
General Awareness2525
Total100100
Navy SSR ,AA Online Test  Exam Pattern in Hindi 

2. Navy SSR, AA PFT ( Physical Fitness Test ) in Hindi 

नोट : जो छात्र लिखित परीक्षा पास कर लेते है उन छात्रों को ही केवल  PFT के लिए बुलाया जाता है , परीक्षा से पहले कोई फिजिकल टेस्ट नहीं होता है।  

  • सबसे पहले आपको 1.6 किलोमीटर का दौड़ 7 मिनट में  लगाना होता है 
  • उसके बाद 20 उठक-बैठक और 10 Push-ups  
  • आपका weight आपकी हाइट के अनुसार परफेक्ट होना चाहिए 

3. Navy SSR , AA Medical Test in Hindi 

नोट : जो छात्र ऑनलाइन टेस्ट और PFT यानी फिजिकल फिटनेस टेस्ट को पास कर लेते है सिर्फ उन्हीं छात्रों का मेडिकल टेस्ट होता है।  

  • आपकी हाइट कम से कम 157 cm होनी चाहिए 
  • नार्मल चेस्ट के साथ 5 cm चेस्ट फूलना चाहिए  
  • सामान्य आंख ( eye ) 6/6 होनी चाहिए 
  • चश्मे के साथ आपकी आंख ( eye ) 6/6 होनी चाहिए 

नोट : कोहनी के अंदर से कलाई तक और हथेली के पीछे की तरफ/पीछे (पृष्ठीय) तरफ हाथ का। शरीर के किसी अन्य भाग पर स्थायी शरीर टैटू स्वीकार्य नहीं है। 

4.Navy SSR , AA All India Merit list in Hindi 

दोस्तों सबसे अंत में Navy SSR और AA का मेरिट लिस्ट आता है All India Merit List जितनी Vacancy रहती है उसके अनुसार आती है  सारे छात्रों का एग्जाम के नंबर के अनुसार लिस्ट बना लिया जाता है और ऊपर से SSR के लिए सलेक्ट कर लिया जाता है , और जिसका सबसे ज्यादा नंबर होता है ऑनलाइन टेस्ट में उन्हें AA में सिलेक्ट किया जाता है।  

Navy SSR में सैलरी कितनी मिलती है ? 

बहुत सारे लोग यह प्रश्न मुझसे बार-बार पूछते रहते है की हमें SSR में सैलरी कितनी मिलेगी तो मैं उन्हें बताना चाहूंगा की SSR में सैलरी 34 हज़ार के आस पास  से शुरू होती है और 1.5 लाख तक जा सकती है।  

Navy AA में सैलरी कितनी मिलती है ? 

दोस्तों मैं Navy AA में आपको 44 हज़ार से 1.5 लाख तक सैलरी मिल सकती है मगर यहाँ पर प्रमोशन बहुत जल्दी जल्दी होता है SSR के मुकाबले।  

Navy SSR , AA में प्रश्न कितने पूछे जाते है ? 

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की Navy SSR , AA में पूरे 100 प्रश्न पूछे जाते है जो की 100 नंबर के होते है और उन्हें करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है।  

Comments